भारत की महिला क्रिकेट की पहचान और एक दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज क्रिकेट से सन्यास ले रही है। मिताली ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है। वो वन डे टीम की कप्तान थी और वन डे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली महिला। मिताली ने अपने 23 के करियर के बाद क्रिकेट वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है।
मिताली ने अपने ट्वीटर पर अपने रिटायरमेंट की खबर देते हुए एक मैसेज भी लिखा। उन्होंने अपने मैसेज में अपने क्रिकेट के सफर के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि वो केवल एक बच्ची थी जब उन्होंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
उनका यह सफर लम्बा था और उनके जीवन के यह 23 साल बहुत ही ज़्यादा अनमोल थे। उन्होंने यह भी बताया कि इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी करना उनके लिए सौभाग्य की बात थी और अब यह सही समय है उनके करियर को अलविदा कहने का।
मिताली की रिटायरमेंट की खबर सुनकर न केवल उनके फैन्स, बल्कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें सराहना दी। उनमें से एक तापसी पन्नू भी थी। तापसी पन्नू मितली राज की बायोपिक “शाब्बाश मिट्ठू” में मिताली का रोल निभाने वाली हैं।
-Youngest ODI captain for Indian cricket Team.
— taapsee pannu (@taapsee) June 8, 2022
-The only Indian cricketer to captain the team in 4 world cups and reach finals twice!
-Youngest cricketer to score 200 in a test match
-Highest scoring Indian cricketer in the debut international match pic.twitter.com/JAon6KYC1O
मिताली की रिटायरमेंट की खबर पर तापसी ने बताया कि मिताली एक ऐसी व्यक्ति है जिन्होंने बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया में बहुत कुछ कमाया हैं और वह खुद को भाग्यशाली मानती है कि मिताली के बायोपिक के ज़रिये वह उनके जीवन के 23 साल जी सकी। इसके साथ ही तापसी ने ट्वीटर पर अपनी और मिताली के साथ एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्होंने मिताली की उपलब्धियों को बताया है।
(Also Read-बॉक्स ऑफिस पर पसरी सम्राट पृथ्वीराज, 6 दिन की कमाई सिर्फ इतनी)