पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 14वां लीग मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
इस अहम मुकाबले के लिए कोलकाता और मुंबई की टीम में 2-2 बदलाव देखने को मिले हैं। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शिवम मावी और टिम साउथी को बाहर किया है, जबकि रसिक सलाम और पैट कमिंस को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल की कैप सौंपी है, टिम डेविड की जगह खेलेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अनमोल प्रीत सिंह की रिप्लेस किया है।
ये मुंबई इंडियंस के लिए अहम मुकाबला है, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस अपने पहले दो मैच हार चुकी है, जबकि कोलकाता की टीम 3 में से 2 मैच जीतने में सफल रही है। ऐसे में ये मुकाबला कांटे का होने वाला है। मुंबई इंडियंस ने वापसी करने के लिए बदलाव किए हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर भी कप्तानी वाला दिमाग चलाने से पीछे नहीं हटते हैं।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थम्पी
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिक सलाम और वरुण चक्रवर्ती