KL Rahul And Athiya Shetty Marriage: टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो हाल ही में कुछ दिनों पहले अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी दोनों की शादी को लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि जल्द ही तारीखों का अनाउंसमेंट करेंगे।
एक वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, केएल राहुल हाल ही में किसी निजी कारण के चलते न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लिया था। जब ऐसे कयास लगाए गए कि राहुल ने अपनी शादी की तैयारियों को लेकर आराम मांगा था। BCCI के सूत्रों की मानें तो केएल राहुल ने कुछ निजी कारणों से ब्रेक मांगा है। उनको कुछ पारिवारिक काम हैं। वह शादी कर रहे हैं या सगाई इसके बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने किसी पारिवारिक काम के लिए ब्रेक लिया है।
राहुल-अथिया जनवरी में कर सकते है शादी
टीम इंडिया जनवरी में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। वहीं जनवरी में भारत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज को लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया है। खबरों की मानें तो केएल राहुल ने इस सीरीज से बीसीसीआई से छुट्टियां मांगी है। कहा जा रहा है कि राहुल-अथिया जनवरी में पहले सप्ताह में शादी कर सकते है।
KL राहुल-अथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने किया था खुलासा
हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि जल्द ही हमें इस बात का पता चल जाएगा कि राहुल-अथिया की शादी कब और कहां होगी। शादी का फैसला दोनों के शेड्यूल को देखते हुए किया जाएगा। हम शादी की तारीखों पर विचार कर रहे है।