नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 आगे है। ऐसे में भारतीय टीम निगाहें चौथे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने पर होंगी। टीम इंडिया के लिए पहले तीन टी-20 मैच में एक बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। उन्होंने इस सीरीज में बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच से श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा सकते है। उनकी जगह एक खास प्लेयर को मौका मिल सकता है।
टी-20 सीरीज में फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन निराशजनक रहा है। कुछ मैचों को छोड़कर उनका बल्ला लंबे समय से खामोश रहा है, वह रन बनाने के लिए जूझ रहे है और शॉट गेंदों पर आउट हो रहे है। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह टीम इंडिया तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते है।
टीम के लिए बोझ बने श्रेयस अय्यर
अगर हम टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए और दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 10 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं तीसरे मैच में उन्होंने 27 गेंदों में सिर्फ 24 रन की पारी खेली। अगर ऐसे ही उनकी खराब फॉर्म जारी रही तो उन्हें एशिया और वर्ल्ड कप से बाहर बैठना पड़ सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं मिला एक भी मौका
ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन फिर भी इस तूफानी बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का भाग नहीं बनाया गया है। कप्तान रोहित शर्मा साथ ईशान किशन ओपनिंग करने के बड़े दावेदार है। ईशान किशन के पास ओपनिंग बल्लेबाजी करने का बहुत अनुभव है। बता दें कि ईशान किशन अभी तक 18 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक भी शामिल है।