IND vs BAN : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। BCCI के सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई मेडिकल टीम के परामर्श के आधार पर यह फैसला लिया गया है और उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
BCCI के बयान के अनुसार, ऋषभ पंत 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कुछ खिलाड़ियों को चोटें लगी हैं और आज के मैच में के एल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। साथ ही इस मैच में 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन अपना पहला मैच खेलेंगे। इसके अलावा भारतीय टीम पहले वनडे मैच में कई ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है। प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
शमी की जगह उमरान टीम में शामिल
Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो चुके है। बता दें कि अभ्यास के दौरान शमी के कंधे में चोट लग गई थी। उनकी जगह पर भारतीय टीम में उमरान मलिक को शामिल किया गया है। हालांकि बांग्लादेश में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में भी उनकी उपलब्धता संदेह के घेरे में हैं। रवींद्र जडेजा भी सितंबर में घुटने की सर्ज़री के बाद अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए है।