IND vs BAN ODI Series : भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (रविवार) मीरपुर में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दिन के 11:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें आखिरी बार यहां वनडे सीरीज में 2015 में भिड़ी थी तब बांग्लादेश 2-1 से जीता था। भारत अपनी अतिंम वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से 1-0 से हार गया था। लेकिन भारतीय टीम का मनोबल रोहित, के एल राहुल और विराट कोहली की वापसी से मजबूत हो गया होगा। रोहित शर्मा ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमेशा की तरह यह एक रोमांचक सीरीज होगी। बांग्लादेश एक चुनौतीपूर्ण टीम है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। हम उनके घर में खेल रहे हैं और हम खेल के हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद करेंगे।
T20 WC में बांग्लादेश ने दी थी भारत को कड़ी टक्कर
साल 2022 में हुए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। हाल में टी20 विश्व कप में वर्षा प्रभावित मैच में एडिलेड में बांग्लादेश 5 रन से जीत से दूर रह गया था। रोहित जानते है कि बांग्लादेश की चुनौती आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में मुकाबले रोमांचक रहे हैं। पिछले सात-आठ वर्षों में बांग्लादेश एक अच्छी टीम बन गई है और उनके खिलाफ जीतना आसान नहीं रहा है।
कब-कहां देखे भारत-बांग्लादेश का मुकाबला?
भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहें तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते है। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 11:30 बजे से है। टॉस सुबह 11 बजे होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शहजाद अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सैन।