IND vs BAN : बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में भारत को एक विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवरों में 186 रन पर सिमट गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 46 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
शाकिब और हुसैन ने की कमाल की गेंदबाजी
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 5 विकेट और ईबादत हुसैन के चार विकेटों के बाद बांग्लादेश 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा, जिसने भारत को 41.2 ओवरों में 186 रनों पर समेट दिया। लेकिन मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बांग्लादेश 39.3 ओवर में 95/3 से 136/9 तक कर दिया था।
भारत को महंगा पड़ा मेहदी का कैच छोड़ना
बांग्लादेश की टीम भी एक समय संकट में फंस गई थी। परिणाम एक पूर्व निष्कर्ष लग रहा था। लेकिन मेहदी ने शानदार पारी खेली और 41वें ओवर में कुलदीप सेन की गेंदों में लगातार दो छक्के लगाए। अगले ओवर में किस्मत ने उनका साथ दिया, क्योंकि 15 रन पर के एल राहुल ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया और अगली ही गेंद पर सुंदर थर्ड मैन पर कैच के लिए नहीं गए। 44वें ओवर में दीपक चाहर के आने से भारत की किस्मत नहीं बदली, क्योंकि महेदी ने कीपर को छकाया और एक के बाद एक बाउंड्री लगाई। भारत ने आखिरी दो गेंदों में क्षेत्ररक्षण में चूक की थी, क्योंकि उन्होंने एक अतिरिक्त रन देकर इसे दो में तब्दिल कराया और डीप पर सुंदर द्वारा गलत फील्डिंग करने से मेहदी को एक चौका मिला।
दूसरी तरफ मेहदी का साथ दे रहे मुस्तफिजुर ने ठाकुर को 45वें ओवर में फाइन लेग के माध्यम से चौका लगाया, जिससे जीत का समीकरण 10 रन पर आ गया। एक नो-बॉल के बाद मुस्तफिजुर ने सिंगल लेकर मेहदी को स्ट्राइक दिया। फिर उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर कवर के माध्यम से चौका लगाकर बांग्लादेश को एक अविस्मरणीय जीत दिलाई। वह मुस्तफिजुर (10) के साथ 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
आखिरी बार 2015 में भिड़ी दोनों टीमें
दोनों टीमें आखिरी बार यहां वनडे सीरीज में 2015 में भिड़ी थी तब बांग्लादेश 2-1 से जीता था। भारत अपनी अतिंम वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से 1-0 से हार गया था। लेकिन भारतीय टीम का मनोबल रोहित, के एल राहुल और विराट कोहली की वापसी से मजबूत हो गया होगा। रोहित शर्मा ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हमेशा की तरह यह एक रोमांचक सीरीज होगी। बांग्लादेश एक चुनौतीपूर्ण टीम है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। हम उनके घर में खेल रहे हैं और हम खेल के हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद करेंगे।
कब-कहां देखे भारत-बांग्लादेश का मुकाबला?
भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहें तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते है। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 11:30 बजे से है। टॉस सुबह 11 बजे होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शहजाद अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सैन।