नई दिल्ली- इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ियों के कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित होने के कारण भारत के खिलाफ दो मैचों की आगामी एफआईएच (International Hockey Federation) प्रो लीग मुकाबले को मंगलवार को स्थगित कर दिया गया। ये मैच दो और तीन अप्रैल को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाने थे।
खेल की शासी निकाय एफआईएच (FIH) ने कहा कि मैचों को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि इंग्लैंड की टीम में कोविड-19 से कई खिलाड़ी संक्रमित है । इसके अलावा कई खिलाड़ी चोटिल भी है। एफआईएच ने ट्वीट किया, ‘‘ एफआईएच, हॉकी इंडिया और इंग्लैंड हॉकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। आगे की जानकारी उपलब्ध होते ही दी जाएगी।’’
#FIHProLeague matches between @TheHockeyIndia and @EnglandHockey (Women), initially scheduled on 2 and 3 April in Bhubaneswar, India, have been postponed due to a high number of COVID cases and injuries affecting the English team. (1/2) pic.twitter.com/jK51syYBL3
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) March 29, 2022Related News
हॉकी इंडिया के विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘इंग्लैंड की महिला टीम को दो और तीन अप्रैल को ‘डबल-हेडर’ एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए भारत की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है, क्योंकि टीम के कई सदस्य कोविड -19 के जांच में पॉजिटिव आये है, जबकि कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण अनुपलब्ध है।’’
FIH Women's Pro League matches between India and England scheduled for 2nd and 3rd April has been postponed until further notice owing to COVID related concerns over the England Women's team. We wish a speedy recovery to all those affected.https://t.co/bTWatHJdf2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 29, 2022
महिलाओं के मैच स्थगित कर दिए गए है लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच पुरुषों के मुकाबले इस सप्ताह के अंत में तय कार्यक्रम के अनुसार खेले जायेंगे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंग्लैंड की महिला हॉकी टीम को भुवनेश्वर में सप्ताहांत के मैचों के लिए अपनी भारत यात्रा रद्द करनी पड़ी। हम समझते हैं कि ये हर टीम के लिए चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि हम सभी महामारी से जूझ रहे हैं।’’
भारतीय महिला टीम इस समय लीग में तीसरे स्थान पर है, उसने तीन मैच जीते, दो ड्रॉ रहे और एक में हार का सामना करना पड़ा।
Input- PTI
Also Read-Divyang Cricket Tournament: भारत ने दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में नेपाल को चार विकेट से हराया