इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में दो नई टीमें शामिल हुईं और दोनों ही टीमों का पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ था। ये टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स थी। सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात और लखनऊ की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की और धमाकेदार अंदाज में आईपीएल की दुनिया में डेब्यू किया। वहीं, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को 5 विकेट से हार मिली।
आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। 29 रन तक चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए दीपक हुड्डा (55 रन) और आयुष बदोनी (54 रन) ने दमदार प्रदर्शन किया। इसी के दम पर लखनऊ की टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। गुजरात के लिए 3 विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए थे, जबकि दो विकेट वरुण एरोन को मिले थे।
वहीं, 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स के लगातार विकेट गिरते चले गए, लेकिन टीम के प्रमुख बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया था। ओपनर मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर, कप्तान हार्दिक पांड्या 33 रन और डेविड मिलर 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों में तूफानी 40 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, टीम के लिए मैच फिनिशर के रूप में अभिनव मनोहर सदरंगानी नजर आए, जिन्होंने 7 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए।