इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन के रूप में उतरी थी, क्योंकि टीम ने 2021 में खिताब जीता था। हालांकि, 2022 से पहले एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी और ये जिम्मेदारी उन्होंने रवींद्र जडेजा को सौंप दी, लेकिन जडेजा की कप्तानी में चेन्नई की टीम को लगातार चौथे मैच में हार मिली है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ एसआरएच का खाता आईपीएल के इस सीजन में खुल गया।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को सधी शुरुआत तो मिली, लेकिन अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए, जिसमें मोइन अली की 48 रन की पारी शामिल थी। 23 रन की पारी कप्तान रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए खेली।
अंबाती रायुडू ने 27 रन, रुतुराज गायकवाड़ ने 16 और रोबिन उथप्पा 15 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की तरफ से 2-2 विकेट वॉशिंग्टन सुंदर और टी नटराजन ने चटकाए, जबकि एक-एक सफलता भुवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन और एडन मार्क्रम को मिली। वहीं, 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े, जब विलियमसन 32 रन बनाकर आउट हुए।
अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। 15 गेंदों में 39 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए, जबकि 5 रन बनाकर निकोलस पूरन उनके साथ नाबाद लौटे। हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। दो लगातार हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की ये पहली जीत है। वहीं, चेन्नई को कोलकाता, लखनऊ, राजस्थान और हैदराबाद ने हराया है।