इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौट आई है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने चौथे मैच में दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 19वें लीग मैच में 44 रन से हराया। कोलकाता की टीम की इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में ये दूसरी हार है। दिल्ली की टीम ने पहला मैच जीता था और लगातार दो मैच हारे थे।
इस मैच की बात करें तो कोलकाता की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बना दिए। यहां तक कि कोलकाता की टीम को पहला विकेट 93 रन के कुल स्कोर पर गिरा, जब तक मैच पर पकड़ बनाने के लिए काफी देर हो चुकी थी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 और पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों पर तूफानी 51 रन बनाए थे। 11 गेंदों में 29 रन की पारी शार्दुल ठाकुर ने खेली, जिसके दम पर टीम 200 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रही। कप्तान रिषभ पंत 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 22 रन बनाए। वहीं, कोलकाता के लिए 2 विकेट सुनील नरेन को मिले, जबकि एक-एक विकेट उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और आंद्र रसेल को मिला।
वहीं, 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 54 रन और नितीश राणा ने 20 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन इनके आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। आंद्रे रसेल 21 गेंदों में 24 रन बना सके। दिल्ली के लिए 4 विकेट कुलदीप यादव ने, 3 विकेट खलील अहमद ने, 2 विकेट शार्दुल ठाकुर ने और एक विकेट ललित यादव ने चटकाया।