इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता की टीम को जीत मिली। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके को 6 विकेट से हराकर आईपीएल के 15वें सीजन का जीत से आगाज किया। इस तरह एमएस धोनी का तीन साल बाद आया अर्धशतक भी बेकार गया।
इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को निर्धारित 20 ओवर में 131 रन पर रोक दिया था। टीम के कुल 5 विकेट गिरे थे, लेकिन सीएसके को मोमेंटम नहीं मिला था। यही कारण था कि टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। सीएसके को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था। चेन्नई की टीम के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 50 रन, रोबिन उथप्पा ने 28 और रविंद्र जडेजा ने 26 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से 2 विकेट उमेश यादव को और एक-एक विकेट आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को मिले।
उधर, 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। रहाणे 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सैम बिलिंग्स ने 25 रन और नितीश राणा ने 21 रन बनाए। केकेआर की टीम ने ये लक्ष्य 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और आईपीएल 2021 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। आईपीएल 2022 में अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा, जो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।