नई दिल्ली/बर्मिघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। इस दौरान पूरा स्टेडियम भी खाली करा दिया गया है। खबरों की माने तो यहां एक कुश्ती मुकाबले के दौरान छत में लगा एक स्पीकर नीचे गिर गया था। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। स्पीकर मैट एरिया के बाहर गिरा था, उस वक्त भारतीय रेसलर्स को वार्मअप एरिया में रखा गया है। इस घटना के बाद मैच को रोक दिया गया है।
कुश्ती में बजरंग पूनिया और दीपक जीते
कुश्ती में ने कमाल दिखाते हुए बजंरग और दीपक पूनिया ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरूष फ्री स्टाइल की 65 किलो वेट कैटेगरी में बजरंग ने निरू के लोबे बेंगहम को 4-0 से हराकर करारी शिकस्त दी है। वहीं शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपक पूनिया ने 86 किलो भारवर्ग में आक्सेनहम को 10-0 से करारी शिकस्त दी है।
भविना ने किया मेडल पक्का
पैरा टेबल में भारत ने एक और मेडल पक्का हो गया है। भविना ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की सुई बेले को 11जेड6, 11जेड6, 11जेड6, से हराया। भविना के अलावा मिक्स डबल में मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी, शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।