इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2022 के सीजन के प्लेऑफ की रेस में अब 10 में से 8 टीमें बची हुई हैं। वहीं, दो टीमें अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, एक टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में सात टीमों के पास बाकी बचे तीन पायदानों को भरने का मौका है। मुंबई इंडियंस पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी और अब मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है।
इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। ऐसे में मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने सिर्फ 97 रन बनाए और सभी विकेट 16 ओवर में खो दिए। सीएसके के लिए कप्तान एमएस धोनी का ही बल्ला चला, जिन्होंने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और टीम 100 रन से पहले ढेर हो गई।
मुंबई इंडियंस की तरफ से तीन विकेट डेनियल सैम्स को मिले, जबकि दो-दो सफलताएं राइली मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को मिलीं। वहीं, 98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया और टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन, कप्तान रोहित शर्मा और ऋतिक शौकीन ने 18-18 रन बनाए, जबकि 16 रन टिम डेविड के बल्ले से निकले। चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी ने तीन विकेट लिए।