इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके ने आरसीबी को 23 रन से मात दी और आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला जीतने में सफलता हासिल की। इससे पहले रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चार मैचों में हार मिली थी, लेकिन अब जीत का खाता खुल गया है, क्योंकि इस मैच में रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने आरसीबी का भूत बना दिया।
दरअसल, आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि, सीएसके को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने ऐसी पारियां खेलीं, जिनके आगे आरसीबी के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए। रोबिन उथप्पा 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 88 रन की तूफानी पारी खेलने में सफल हुए, जबकि शिवम दुबे ने 46 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए। इस तरह चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 216 रन का स्कोर बनाया था।
वहीं, 217 रन के जवाब में आरसीबी की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 8 रन बनाकर, पूर्व कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर, अनुज रावत 12 रन बनाकर और ग्लेन मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शाहबाज अहमद (41) और सुयश प्रभुदेसाई (34) ने अच्छी साझेदारी कर टीम को जीत की ओर ले जाने का काम किया और बाद में दिनेश कार्तिक (34) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन टीम जीत से 23 रन दूर रह गई। चेन्नई की तरफ से 4 विकेट महेश थीक्षना को मिले, जबकि 3 विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गए।