नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज का मानना है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले बेहतर टीम बनाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर बड़ी जिम्मेदारी है। बीते साल यूएई में इवेंट के अतिंम सीजन में भारत सुपर 10 चरण से जल्दी बाहर हो गया था।
पार्थिक पटेल ने कहा, बेस्ट टीम का चयन भारत के लिए परिणाम निर्धारित करेगा। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ आने की बड़ी जिम्मेदारी है। पार्थिक पटेल ने कहा है कि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को कुछ मजबूत प्रतिस्पर्धा दे सकता है।
ऑस्ट्रेलिया भारत को कड़ी टक्कर दे सकता है क्योंकि टीम मजबूत दिखती है। पिछले विश्व कप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत दावेदार दिख रही है। बीते कुछ मैचों में टीम इंडिया के लिए सलामी जोड़ी में लगातार बदलाव के बारे में पूछे जाने पर, जहां सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को भी आजमाया गया है, पूर्व विकेटकीपर ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम फिटनेस के मुद्दों के कारण प्रयोगात्मक चरण में है। जिसका खिलाड़ी सामना कर रहे हैं।
एशियाई कप की संभावित टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।