न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ब्रेंडन मैकुलम को गुरुवार को इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। ऐसे में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के हेड कोच पद से इस्तीफा देना होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पहले ही तय हो चुका है कि वे आईपीएल 2022 के बाद केकेआर टीम का साथ छोड़ देंगे।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, क्योंकि जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 40 वर्षीय मैकुलम इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हेड कोच हैं। उन्होंने 2019 में क्रिकेट से संन्यास लिया था और उन्होंने कभी भी टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी नहीं संभाली है।
100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने अपना योगदान कोचिंग में भी दिया है। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के बढ़ते दबदबे के पीछे मैकुलम की बड़ी भूमिका रही है। टीम ने पिछले साल शुरूआती विश्व टेस्ट चैंपिशिप जीती थी। मैकुलम आक्रामक क्रिकेट को तरजीह देते हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए बेन स्टोक्स का रवैया भी ऐसा ही है। अब देखना ये है कि इनकी जोड़ी कैसे परिणाम लाती है।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मेंस क्रिकेट के निदेशक रॉब की ने कहा, ”मेरा मानना है कि ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की बतौर कोच और कप्तान के तौर पर साझेदारी अटूट होगी।” इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल के बाद जुड़ जाएंगे, क्योंकि इंग्लैंड की पहली सीरीज जून में उनके देश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी जिसका शुरुआती टेस्ट लार्ड्स पर दो जून से शुरू होगा।