ऑस्ट्रेलिया की महिला पेशेवर टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने बुधवार 23 मार्च 2022 को प्रोफेशनल टेनिस से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था। महज 25 साल की उम्र में उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला लिया था, जो कि काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि 25 वर्षीय एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) इस समय वुमेंस टेनिस में नंबर वन प्लेयर हैं। हालांकि, अब संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें अपने फैसले पर निश्चित रूप से किसी तरह का खेद नहीं है।
दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने बुधवार को 25 साल की उम्र में टेनिस के खेल से रिटायरमेंट की घोषणा करके टेनिस जगत को चौंका दिया था। बार्टी ने हाल में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने पिछले साल विंबलडन भी जीता था। बार्टी ने इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एश्ले बार्टी ने कहा, ‘मैं बस इतना जानती हूं कि यह रिटायरमेंट लेने का सही समय है। मैंने इस खेल में वह सब कुछ हासिल किया जो मैं कर सकती थी। मुझे रिटायर होने पर कोई खेद नहीं है।’
इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा नहीं किया और कहा, “मैं एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर अपने जीवन का अगला अध्याय शुरू करने को लेकर एक्साइटिड हूं।” तीन बार की ग्रैंडस्लैम सिंगल्स विजेता ने संकेत दिया कि वह समाज और विशेष रूप से अन्य स्वदेशी आस्ट्रेलियाई लोगों को सेवा देने में अधिक रुचि रखेंगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक लक्ष्य और मेरा सपना है, जिस खेल ने मुझे इतना कुछ दिया है, उसे वापस देने में सक्षम होना चाहिए। जाहिर है कि युवा लड़कियां और जूनियर एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मुझे वास्तव में दिलचस्पी है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं किसी तरह से योगदान दे सकूंगी।”