मुंबई- महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बुधवार शाम सीएम उद्धव ठाकरे ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने भावुक संदेश में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। बुधवार को फेसबुक संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मैं अपना इस्तीफा तैयार रख रहा हूं। आइए और मुझे बताइए कि क्या आप चाहते हैं कि मैं पद छोडूं। मैं कुर्सी पकड़ कर बैठने वालों में से नहीं हूं।
ठाकरे ने कहा, अगर मेरे लोग ही मेरे पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो मैं क्या हूं। सूरत और कहीं और जाकर बात करने से अच्छा था कि वो मेरे पास आकर बात करते और मुझे कहते कि आप मुख्यमंत्री मत रहिए, तो मैं इसे ज्यादा बेहतर समझता। अगर एक भी विधायक कहता है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो मैं आज के आज में इस्तीफा दे दूंगा।’ इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे। वे सीएम हैं और रहेंगे। जरूरत पड़ी तो बहुमत साबित करेंगे। इधर, उद्धव ठाकरे सपरिवार बंगला ‘वर्षा’ छोड़कर सामान सहित ‘मातोश्री’ में शिफ्ट हो गए।
शिवसेना से बगावत करने वाले नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 46 विधायक हैं। उन्होंने एक मराठी टेलीविजन चैनल से कहा, ‘मेरे पास दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किए बिना विधानसभा में एक अलग समूह बनाने के लिए शिवसेना विधायकों की आवश्यकता से अधिक संख्या है।’ महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के 55 सदस्य हैं।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार शाम कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस्तीफा नहीं देंगे। वे सीएम हैं और सीएम रहेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। इससे पहले अपने एक बयान में राउत ने संकेत दिया था कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के चलते विधानसभा को भंग किया जा सकता है। शिवसेना शिंदे की बगावत के बाद गंभीर संकट का सामना कर रही है।