Parliament Monsoon Session : संसद में कांग्रेस की ओर से नेशनल हेराल्ड दफ्तर ( National Herald Office Sealed ) पर ED की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया गया। इसे लेकर संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले हंगामें के बीच एक बार तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ( Om Birla ) ने सदन में नारेबाजी कर रहे विपक्षियों को कड़े शब्दों में चेतावनी तक दे दी थी लेकिन कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी बंद नहीं हुई आखिर स्पीकर ने लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
Lok Sabha adjourned till 2pm amid sloganeering by Opposition MPs in the House. pic.twitter.com/jkXY6MyKBv
— ANI (@ANI) August 4, 2022
कार्रवाई शुरू होने से पहले कांग्रेस के सभी सांसदों ने सुबह 10 बजे बैठक की थी। जिसमें नेशनल हेराल्ड दफ्तर सील मामले को लेकर रणनीति बनी थी। जैसे ही लोकसभा की कार्रवाई शुरू हुई वैसे ही विपक्षी ( कांग्रेस ) सांसदों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया। कुछ सांसद तो नीचे उतरकर वेल की ओऱ भी आ गए थे। इस पर लोकसभा ने बेहद सख्त लहजे में वेल के पास हंगामा कर रहे सासंदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे वापस अपनी जगह पर जाकर नहीं बैठेंगे तो उन्हें 12 बजे के बाद बोलने का मौका दिया जाएगा, वरना मौका ही नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस पर भी सांसदों ने हंगामा करना नहीं छोड़ा। इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
Rajya Sabha adjourned till 2pm amid sloganeering by Opposition MPs. pic.twitter.com/QMjl7GeyFc
— ANI (@ANI) August 4, 2022
कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा ( Rajya Sabha ) में भी जमकर हंगामा काटा। कार्यवाही में बाधा के चलते उच्च सदन को इससे पहले 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस की रवैया वैसा ही रहा। जिसके राज्यसभा को भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2022
कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा।
सुन लो और समझ लो! pic.twitter.com/akqfS8AYaS
नेशनल हेराल्ड दफ्तर सील और सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) के आवास की घेराबंदी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कहा कि सच्चाई को बेरीकेड नहीं किया जा सकता। केंद्र को जो भी करना है वो कर ले। मैं प्रधानमंत्री मोदी से डरने वाला नहीं हूं। कुछ भी हो जाए मैं दे हित में काम करता रहूंगा।