कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मंगलवार को ईडी की पूछताछ के दौरान पार्टी का सत्याग्रह जारी रहा। दिल्ली के जंतर-मंतर पर हो रहे सत्याग्रह में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार के मंत्री, विधायक और नेता डटे हुए हैं। गहलोत खुद भी मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश शिन्दे सम्भाजी शिवाजी के शपथ ग्रहण में शामिल होने जयपुर आए और उसके बाद जोधपुर होते हुए दिल्ली लौट गए। मंगलवार को गहलोत ने दिल्ली एआईसीसी में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। गहलोत ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जब न्याय नहीं मिलता है तो आदमी जूडिशियरी में जाता है। जूडिशियरी खुद दबाव में है। अगर वही दबाव में हो तो आदमी कहां जाए?
सीएम ने राजस्थान हाउस, उदयपुर हाउस और बीकानेर हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का युवाओं के विकास पर विशेष ध्यान रहा है। दिल्ली में राज्य के युवाओं को रहने और पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए 300 करोड़ से उदयपुर हाउस को ‘नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल एं ड फैसिलिटेशन सेंटर’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीकानेर हाउस के मूल स्वरूप को राजस्थानी कला और संस्कृति के अनुरूप विकसित करते हुए विश्वस्तरीय केंद्र के रूप में जल्द से जल्द विकसित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीकानेर हाउस मास्टर प्लान के द्वितीय और तृतीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।
सेना में भर्ती को लेकर बनाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को लेकर प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक की। बैठक में तीनों सेना प्रमुखों ने पीएम मोदी से अग्निपथ योजना के साथ-साथ इसके कार्यान्वयन की जानकारी दी। नई सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ कई राज्यों में व्यापक विरोध के बीच यह बैठक हुई।