National Herald Case : बीते बुधवार की शाम को ED ने नेशनल हेराल्ड स्थित यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया था। अब आज फिर ED ने हेराल्ड दफ्तर का ताला खोल दिया और जांच शुरू कर दी। ED ने इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे को हेराल्ड दफ्तर बुलाया। जिसके बाद खडगे दफ्तर पहुंचे। खड़गे की मौजूदगी में ED ने फिर से जांच शुरू कर दी।
ED summoned me while Parliament in Session, Kharge says Centre afraid of Congress; Goyal counters
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/EgWAZBf0CV#KhargevsGoyal #MallikarjunKharge #NationalHeraldCase #PiyushGoyal #RajyaSabha pic.twitter.com/YTsdQkQraj
हेराल्ड ऑफिस जाने से पहले खड़गे ने राज्यसभा में कहा था कि ED ने आज मुझे दोपहर साढ़े 12 बजे आने का समन भेजा है। लेकिन जब मैं राज्यसभा में मौजूद हूं और सभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहा हूं तो क्या उनका इस समय समन भेजना उचित है? लेकिन हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं, मैं समन का पालन करते हुए हेराल्ड ऑफिस जाऊंगा।
जब सदन चल रहा है तो ऐसे समय में पुलिस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी के घर का घेराव कर रही है।
— Congress (@INCIndia) August 4, 2022
अगर हम इस तरह से चले तो हमारा लोकतंत्र जीवित नहीं रहेगा: श्री @kharge pic.twitter.com/3JQmxGs9nI
बता दें कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर सील करने को लेकर सुबह राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खड़गे में तीखी बहस हो गई थी। दरअसल खड़गे ने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा था कि कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता जमानत पर बाहर चल रहे हैं। उन्हें नियमों और कानून का पालन करना चाहिए। गोयल ने कहा कि उनकी सरकार के वक्त कानूनी मामलों में दखल होता होगा, लेकिन हमारी सरकार किसी भी कानूनी मामले में दखल नहीं देती ना ही देगी।
This morning at 11:15 am, Leader of the House, Piyush Goyal, did not allow the Leader of the Opposition in the Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge, to have his say. This is the Modi brand of ‘democracy’ at work!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 4, 2022
पीयूष गोयल के इस बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम नरेश ने कहा कि सदन के नेता पीयूष गोयल ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया। यह काम पर ‘लोकतंत्र’ का मोदी ब्रांड है।