पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद भी आर्थिक संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) का रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को इसकी कीमत एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 192 रुपए हो गई। यह अब तक का सबसे निचला स्तर है। फॉरेक्स एसोसिएशन के मुताबिक सुबह 11 बजे डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 192.20 रुपए हो गई। एक दिन पहले यह 190.20 पर बंद हुई थी। 24 घंटे में ये दो अंक और कम हो गई। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान में लगातार आयात बढ़ रहा है और निर्यात में कमी आ रही है। इस वजह से रुपये की कीमत घटती जा रही है। जुलाई से अप्रैल तक पाकिस्तान का व्यापारिक घाटा 39 अरब डॉलर हो गया है।
जानकारों के अनुसार डॉलर की तेजी की वजह से रुपए ने लोगों का आत्मविश्वास तोड़ दिया है। अभी हालात सुधरने की भी संभावना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएमएफ से मदद न मिलने, मिऔर विदेशी मुद्रा भंडार के घटने की वजह से देश की मुद्रा संकट काल से गुजर रही है।
आर्थिक संकट के ही बहाने आज इमरान खान (Imran Khan) सत्ता से बाहर हो गए हैं। नई सरकार बनने के बावजूद पाकिस्तान में आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है। यहां विदेशी कर्ज लगातार बढ़ रहा है। अब पाकिस्तान के पुराने मित्र देश सऊदी अरब, यूएई और चीन भी मदद भेजने में देर कर रहे हैं। ऐसे में यहां महंगाई चरम पर है।
(Also Read-श्रीलंका में महिंदा व 16 नेताओं के देश छोड़ने पर पाबंदी, विक्रमसिंघे बने नए प्रधानमंत्री)