कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए उदयपुर में एकजुट हो रहे पार्टी के दिग्गज नेता नव संकल्प चिंतन शिविर से एक दिन पहले केन्द्र सरकार पर आक्रामक नजर आए। उन्होंने तीन दिवसीय शिविर के आगाज से पूर्व कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने की रणनीति साझा की। इन्हीं मुद्दों की गूंज चिंतन शिविर में सुनाई देगी। इधर, गुरुवार रात तक शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शिविर स्थल होटल ताज अरावली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने हर व्यवस्था को अच्छी तरह देखा। शिविर का औपचारिक आगाज शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होगा, लेकिन विधिवत उद्घाटन दोपहर बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
इससे पहले देर शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन्द्र की मोदी सरकार को कैसे घेरा जाए और अगले साल राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों में किस तरह से कांग्रेस को मजबूती से स्थापित किया जाए, इसके बारे में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, रणदीप सुरजेवाला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने साझा किया। सबने स्पष्ट किया कि राष्ट्रधर्मकी कसौटी पर नव संकल्प लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर मोदी सरकार विफल है।
चिंतन की कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा कि देश इतनी गहरी वेदनाओं में डूबा है। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर कांग्रेस देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए उसका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश की अपेक्षाओं के अनुरूप हम अपनी संगठनात्मक क्षमता, दक्षता, कार्यकुशलता और कार्यशैली का मूल्यांकन कर वर्तमान चुनौतियों व परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालेंगे भी। देशभर के कांग्रेस दिग्गज अगले 3 दिन तक उदयपुर में जुटेंगे।