IRCTC Tour Package: 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन होता है जब हम अपने लाइफ पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत समय बिताना चाहते हैं। अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक शानदार एयर टूर पैकेज निकाला है। इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी। इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिन थाईलैंड में घूमने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं कि, क्या है आईआरसीटीसी का पैकेज।
इस पैकेज में आईआरसीटीसी पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका दे रहा है। वैलेंटाइन पैकेज 11 फरवरी से शुरु होकर 16 फरवरी तक खत्म हो जाएगा। इस पैकेज की कीमत 56,364 रुपये है। इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी।
IRCTC Tour Package: इस पैकेज का नाम Thailand Valentine’s special with Chaophraya River Cruise Ex – Kolkata है। पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक घूमने को मिलेगा। इसकी डेट 11 से 16 फरवरी है, ये 6 दिन 5 रात का पैकेज है। इसमें ब्रेकफास्ट लंच और डिनर मिलेगा। इस टूर की शुरुआत कोलकाता से फ्लाइट के जरिए होगी।
IRCTC Tour Package: अगर आप अकेले घूमना चाहते हैं तो इस ट्रिप में आपको 56,364 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप 2 लोग जाते हैं तो एक व्यक्ति का 48,300 रुपये किराया लगेगा। इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 48,300 रुपये ही खर्च करने होंगे। वहीं इस पैकेज में बच्चे के लिए बेड के साथ 46,095 रुपये और बिना बेड 40,677 रुपये किराया है।