कश्मीर के लिए पहली ट्रेन आज से शुरू: सप्ताह में 6 दिन चलेंगी, कटरा से सुबह 8:10 बजे हुई रवाना

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन आज शनिवार सुबह 8:10 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई। कटरा-श्रीनगर वंदे…

katra rail | Sach Bedhadak

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन आज शनिवार सुबह 8:10 बजे कटरा स्टेशन से रवाना हुई। कटरा-श्रीनगर वंदे भारत सुबह 10:05 बजे बनिहाल स्टेशन पहुंची। तीन घंटे की यात्रा के बाद यह सुबह 11:02 बजे श्रीनगर स्टेशन पहुंची। कटरा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर यात्रियों और कश्मीर के लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। कटरा से कश्मीर तक के सफर के दौरान यात्री खूब फोटो और वीडियो शूट करते नजर आए।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया। पीएम ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज और देश के पहले केबल स्टे अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया।

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं। ट्रेन में दो यात्रा वर्ग हैं। चेयर कार का किराया 715 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपये है।

कटरा और श्रीनगर के बीच हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें फिलहाल केवल बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्थानों पर ठहराव के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा।