भारत क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल जारी, 17 अगस्त को मीरपुर में होगा पहला मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज और…

ind vs ban | Sach Bedhadak

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज और 3 मैच की टी-20 सीरीज होगी। इस दौरे शुरुआत 17 अगस्त से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 15 अप्रैल को इसका शेड्यूल जारी किया।

पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा
इस सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा। फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त को चट्टोग्राम में ही होगा।

dhoni 46 1744708800471 | Sach Bedhadak

IPL के बाद इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया
फिलहाल टीम इंडिया आईपीएल खेल रही है। 25 मई को IPL खत्म होगा। इसके बाद 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। 5 मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल के मैदानों पर खेले जाएंगे।