राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable Exam 2022) और गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी और आरक्षी की 13 मई से प्रारंभ होने वाली परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन परीक्षाओं में पुलिस कांस्टेबल के लिए करीब 19 लाख और गृह रक्षा विभाग में करीब 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिनीता ठाकुर ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13, 14, 15 और 16 मई को दो पारियों में आयोजित की जा रही है।
वहीं, गृह रक्षा विभाग की लिखित परीक्षा 16 मई को दूसरी पारी में आयोजित की जाएगी। आधा घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थीयों को परीक्षा समय से आधा घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह 9 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 8:30 बजे तक और अपराह्न 3 बजे आयोजित परीक्षा में 2:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। नियत समय के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रत्येक दिन एक पारी में करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र पर यथा सम्भव वीडियोग्राफी के साथ ही उड़नदस्ता दल आकस्मिक चेकिंग करेंगे