‘मंत्री जी किसी दिन आपका DNA टेस्ट कर लेंगे आदिवासी, गाड़ी उड़ाने में टाइम नहीं लगेगा’, चांदना ने शिक्षा मंत्री को चेताया

DNA Test Controversy: राजस्थान में मंत्री मदन दिलावर के डीएनए टेस्ट कराने वाले बयान पर गरमाई सियासत। विधायक अशोक चांदाना ने कहा कि मंत्री जी आपकी गाड़ी उड़ाने में टाइम नहीं लगेगा।

Madan Dilawar 10 | Sach Bedhadak

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) आदिवासियों का डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराने वाले अपने बयान को लेकर इन दिनों कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) नेताओं के निशाने पर हैं। मदन दिलावर पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बाप पार्टी के नव निर्वाचित सांसद राजकुमार रोत सहित कई नेता निशाना साध चुके हैं। इस मामले में अब हिंडोली विधायक अशोक चांदना (Ashok Chandna) की भी एंट्री हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें:-सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि सीधे खाते में होगी ट्रांसफर, 88.44 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

‘गाड़ी उड़ाने में टाइम नहीं लगेगा’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अशोक चांदना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है , जिसमें वह भाजपा मंत्री चेताते हुए कह रहे हैं-‘मंत्री जी! क्या करेंगे डीएनए चेक करके? किसी दिन आदिवासियों को बीच रास्ते में मिल गए तो आपका ही डीएनए चेक कर लेंगे। संभल जाओ। इनकी सुनो। वरना किसानों ने मोदी भी हरा दिया था। पलटने में समय नहीं लगा और आपकी तो गाड़ी उड़ाने में भी टाइम नहीं लगेगा। कांग्रेस विधायक का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।’

‘मंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए’

चांदाना ने यह बयान कोटा में कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के दौरान दिया था। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘दिलावर साहब! ये तो आदिवासी हैं दिलावर साहब जिन्होंने हमारी राजस्थान की धरती पर आजादी के वक्त अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके। उन्होंने संघर्ष किया। 1900 आदिवासी शहीद हो गए, लेकिन देश केा आजादी दिलाकर ही दम लिया। आप उन आदिवासी भाईयों का DNA टेस्ट करना चाहते हैं। पहले तो हम राजस्थान की विधानसभा में आपके 16 मुकदमों का डीएनए टेस्ट करेंगे और यह तब तक जारी रहेगा जब मंत्री दिलावर अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते।’

यह खबर भी पढ़ें:-दीया कुमारी को जर्मनी में मिलेगा टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

मंत्री जी मशीन की व्यवस्थ रखें, हम भेजें DNA के लिए सैंपल

भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) नेता राजकुमार रोत ने शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। बहुत जल्द ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सरकारी आवास पर मेरा ब्लड सैंपल भेजा जाएगा और हर आदिवसी के घर सैंपल भेजने के लिए अभियान चलाया जाएगा। मंत्री डीएनए टेस्ट मशीन की व्यवस्था करके रखें। आपको बात दें कि मंत्री दिलावर ने आदिवासियों का डीएनए टेस्ट कराने वाला बयान जयपुर में पत्रिका गेट पर दिया था।