नई दिल्ली
सरकार ने व्यापारियों और होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को बड़ी राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 60 रुपये तक की कटौती की है. जिससे सिलेंडर अब सस्ता हो गया है. नई दरें आज से यानी 1 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं।
लगातार चौथे महीने रेट में कटौती
यह चौथा लगातार महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है।
- जून 2025 में कीमतों में ₹24 की कटौती
- मई 2025 में ₹14.50 की कटौती
- अप्रैल 2025 में ₹41 की कटौती
रेस्टोरेंट-ढाबा सेक्टर को राहत
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य कमर्शियल यूनिट्स की ऑपरेशनल कॉस्ट में कमी आएगी. इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में सुविधा होगी।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर
दूसरी ओर, 14.2 किग्रा के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सिलेंडर पुराने रेट पर ही उपलब्ध रहेगा: