IPL 2025: राजस्थान ने भेदा पंजाब का किला, दर्ज की रॉयल जीत

राजस्थान रॉयल ने महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब को 50 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहले…

lgZcMqjqw5 | Sach Bedhadak

राजस्थान रॉयल ने महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब को 50 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहले खेलते हुये 4 विकेट पर 205 रन ठोक दिए। जिसके जवाब में उत्तरी पंजाब किंग्स ने फॉर्म में चल रहे अपने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट पहले ओवर में ही खो दिया ओर अंत में टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और उसे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो हार के बाद राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है। पंजाब अभी तक तीन मैचों में दो जीती और एक हारी है।

CSK VS RR IPL CRICKET MATCH SANJU SAMSON 03 | Sach Bedhadak

राजस्थान को ठोस शुरुआत

यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने इस मुकाबले में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। लॉकी फर्ग्यूसन ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बतौर कप्तान इस मुकाबले में खेलने उतरे सैमसन 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने तीन चौकों और पांच छक्कों की सहायता से 67 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 10वां पचासा पूरा किया। यह उनका सबसे धीमा अर्धशतक भी है।

jofra | Sach Bedhadak

पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने दिए दो झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की झटके के साथ शुरुआत हुई थी। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहले प्रियांश आर्या को पहली गेंद पर बोल्ड किया। इसके बाद छठी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को चलता किया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। इसके बाद संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस और कुमार कार्तिकेय ने प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन की राह दिखाई।

l38920250406001000 | Sach Bedhadak

चौथे स्थान पर लुढ़की पंजाब
इस मैदान पर पंजाब को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस सत्र की यह उनकी पहली शिकस्त है। इससे पहले श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को मात दी थी। वहीं, राजस्थान को चार में से दो मैचों में जीत मिली है। इस शिकस्त के साथ पंजाब अंक तालिका में चौथे पायदान पर लुढ़क गई जबकि राजस्थान सातवें स्थान पर पहुंच गई। शीर्ष पर दिल्ली कैपिटल्स है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया था।