Rajasthan Politics: राजस्थान में एक बार फिर उठी छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाई मांग

Rajasthan Politics: राजस्थान में बहुत समय से छात्र संघ चुनाव को लेकर मांग की जा रही है. इसके छात्रों द्वारा पहले भी कई बार धरना-प्रदर्शन…

images 7 9 | Sach Bedhadak

Rajasthan Politics: राजस्थान में बहुत समय से छात्र संघ चुनाव को लेकर मांग की जा रही है. इसके छात्रों द्वारा पहले भी कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया है. पूर्व सरकार कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी. जो अभी तक लगी हुई है. लेकिन हाल ही छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चुनाव करवाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

आचार संहिता के कारण रोका था चुनाव

पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि हमारी सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों और आचार संहिता के कारण चुनावी वर्ष में छात्रसंघ चुनावों को रोका था. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा भी छात्रसंघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसे हमारी सरकार आने पर युवाओं के हित और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पुन: बहाल किया गया था.

यह नेता निकले राजस्थान के छात्र राजनीति से

राजस्थान की वर्तमान राजनीति में विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, राजेन्द्र राठौड़, रघु शर्मा, महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, हरीश चौधरी, राजकुमार शर्मा, हनुमान बेनीवाल, महेन्द्र चौधरी, मनीष यादव, मुकेश भाकर, विकास चौधरी, रामनिवास गावड़िया, कालीचरण सर्राफ, चंद कृपलानी, अशोक लाहोटी, अरुण चतुर्वेदी समेत तमाम विधायक और पूर्व विधायक छात्रसंघ से ही निकले हैं.