भजन लाल सरकार बनेगी पिता, 11 बेटियों का करेगी कन्या दान

राजस्थान सरकार एक बार फिर समाज में मिसाल बनने जा रही है. राजधानी जयपुर के महिला सदन में रह रहीं 11 बेटियों की शादी शुक्रवार…

19576e9e5ef09 2881 46bd 9935 cb4716ac06ac | Sach Bedhadak

राजस्थान सरकार एक बार फिर समाज में मिसाल बनने जा रही है. राजधानी जयपुर के महिला सदन में रह रहीं 11 बेटियों की शादी शुक्रवार को संपन्न होगी. आयोजन में सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्री गहलोत सभी बेटियों को आशीर्वाद देकर उन्हें नए जीवन की शुरुआत के लिए विदा करेंगे. सरकार की ओर से मंत्री अविनाश गहलोत ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संभाली है. शादी की सभी तैयारियां परिवार की तरह की जा रही हैं. मंत्री अविनाश गहलोत खुद सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री बेटियों को देंगे आशीर्वाद
विवाह समारोह के बाद शनिवार सुबह 11 बजे भावुक माहौल में बेटियों की विदाई होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विवाह समारोह में स्वयं मौजूद रहेंगे और बेटियों को आशीर्वाद देंगे. इस अनूठे आयोजन को लेकर महिला सदन में उत्सव जैसा माहौल है.

साल की शुरुआत में जारी हुई थी विज्ञप्ति

दरअसल, महिला सदन का विवाह पुनर्वास कार्यक्रम उन आवासनियों के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप से वंचित हैं. इस संबंध में साल की शुरुआत में सरकार ने विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसमें कहा गया था कि राज्य महिला सदन, जयपुर में रहने वाले इच्छुक और योग्य हिन्दू-मुस्लिम धर्म से संबंधित आवासनियों का विवाह द्वारा पुनर्वास किया जाना है.

विभाग ने सौ से अधिक युवतियों के पीले हाथ किए
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 2005 से लेकर 2022 तक 100 से अधिक युवतियों के पीले हाथ किए हैं. विभाग का मकसद संभाग स्तरीय नारी निकेतनों और राज्य महिला सदनो का संचालन करना है. साथ ही महिलाओं के पुनरुत्थान, सुरक्षा, जीवकोपार्जन कर उनका सामाजिक और पारिवारिक पुनर्वास करना भी है