Politics News: हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव पदभार ग्रहण करने के बाद दिखी एक्शन मोड में, अधिकारियों को दिए सफाई के आदेश

Politics News: हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव पदभार करने के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है. दरअसल, कुसुम यादव महापौर…

images 9 2 | Sach Bedhadak

Politics News: हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव पदभार करने के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है. दरअसल, कुसुम यादव महापौर की कुर्सी संभालते ही अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक बुलाई और सफाई को लेकर आदेश दिया. साथ कहा कि सफाई का मतलब सफाई चाहिए कोई एक्सक्यूज नहीं, इसके बाद हेरिटेज नगर निगम में लगातार सफाई का सिलसिला जारी है.

रोड मैप बनाकर किया जाएगा कार्य

कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कुर्सी संभालने के बाद सफाई अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद कार्यवाहक मेयर यादव ने बताया कि सफाई के लिए किसी के पास भी कोई रोड मैप नहीं था. सब एक-दूसरे पर टालमटोली कर रहे थे. यह स्थिति देखते हुए मैने अधिकारियों और कर्मचारियों को सोमवार तक का समय दिया है.

हेरिटेज नगर निगम में छल कपट करके सरकार बनाई

महापौर की कुर्सी संभालते ही कुसुम यादव ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम में जो छल कपट करके सरकार बनाई गई थी, उसका अंत हुआ है. भ्रष्टाचार करने के बावजूद मुनेश सीट से इस्तीफा नहीं देना चाहती थी. उनसे विधायक और पार्षद सभी परेशान थे. आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पार्षद खुश हैं. सभी सहयोग कर रहे हैं कि जो बदलाव आया है, वो बरकरार रहे.

प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल सफाई को लेकर कही बड़ी बात

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जयपुर को सफाई में पहले नंबर पर लाएंगे कुसुम यादव को पदभार ग्रहण कराने पहुंचे प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जयपुर का पुराना वैभव है. जयपुर नीट एंड क्लीन हो। बीते दिनों शहर में पानी भराव से तकलीफ हुई, ट्रैफिक जाम की वजह से परेशानी आई. ऐसी में अब हेरिटेज नगर निगम जिला प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर जयपुर के पुराने वैभव को प्राप्त करेंगे.