राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बेरोजगार युवाओं के लिए वेकेंसी निकाली है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कनिष्ठ अनुदेशक के 43 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 12 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है।
इस परीक्षा के लिए 18 से 40 वर्ष की उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। नौकरी में उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 से 40 वर्ष की उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी को 40 साल से अधिक उम्र होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 12th होना जरूरी है। इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व 2 साल का कार्य का अनुभव होना जरूरी है।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के OBC और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और SC-ST के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।
अनुदेशक के 43 पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार होगा। इस भर्ती के लिए सितम्बर माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद केवल रिटन टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
(Also Read-Government Jobs Vacancy: बैंक में नौकरी का सुनहरा अवसर, 93,000 रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्दी करें आवेदन )