राजस्थान के चूरू की रहने वाली मॉडल ऐश्वर्या ने ऑल इंडिया सर्विस में सिलेक्ट होकर यह साबित कर दिया है कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है। ऐश्वर्या श्योराण दिल्ली, मुंबई में मॉडलिंग करती थीं, लेकिन ऑल इंडिया (IAS Aishwarya Sheoran) सर्विस ज्वाइन करने वाली ऐश्वर्या की अब हर कोई तारीफ कर रहा है।
ऐश्वर्या श्योराण एक मॉडल के तौर पर पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं। वे साल 2016 के दौरान फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा भी रह चुकी हैं। ऐश्वर्या श्योराण राजस्थान के चूरू की रहने वाली हैं। परिवार मुंबई में रहता है। फैशन इंडस्ट्री छोड़ उन्होंने ऑल इंडिया सर्विस में सिलेक्ट होकर बतौर विदेश सेवा की ऑफिसर बनकर खुद को (IAS Aishwarya Sheoran) साबित कर दिया है।
साल 2014 के दौरान ऐश्वर्या श्योराण दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश रह चुकी हैं। साल 2015 के दौरान ऐश्वर्या मिस दिल्ली भी रह चुकी हैं। जिसके साथ ही उन्होंने अपने मॉडलिंग के सफर पर ध्यान देना शुरू किया। साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। इस कॉम्पिटीशन में ऐश्वर्या फाइनलिस्ट (IAS Aishwarya Sheoran) भी रहीं। राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या ने बिना किसी कोचिंग क्लास के ही यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की है। उन्होंने इसकी पढ़ाई घर पर ही रहकर की। 10 महीने घर में एग्जाम की तैयारी की और पहली ही कोशिश में 93 वीं रैंक हासिल की।
आईएफएस बनने से पहले ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग करती थीं। ऐश्वर्या की रूचि हमेशा से ही मॉडलिंग में रही लेकिन साथ ही वे हमेशा से यह भी चाहती थी कि वे यूपीएससी की परीक्षा पास करें। अपने इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने साल 2018 में इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। चाहे ऐश्वर्या राजस्थान से बिलांग करती हैं लेकिन उनका परिवार शुरू से ही दिल्ली में रहता है। इस कारण आईएफएस ऐश्वर्या श्योराण की शुरूआती पढ़ाई चाणक्यपुरी (IAS Aishwarya Sheoran) के संस्कृति स्कूल से हुई है। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के ही श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।
बता दें कि ऐश्वर्या का चयन साल 2018 में आईआईएम इंदौर में भी हुआ था, मगर उन्हें सिविल सर्विसेज की एग्जाम देना था इसलिए वहां एडमिशन नहीं लिया। ऐश्वर्या के पिता का नाम अजय श्योराण है, वे इंडियन आर्मी में कर्नल के पद पर तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं। मां सुमन हाउसवाइफ हैं। परिवार मुंबई में रहता है। नाम उनकी मां ने बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Sheoran) के नाम पर रखा था। वे तब से चाहती थी कि बेटी मिस इंडिया बनें। लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाना चाह रही बेटी का सपना कुछ और था। उसने यूपीएससी की परीक्षा 93 रैंक से पास की और इंडियन फोरेन सर्विस को चुना। इस तरह एक मॉडल अब भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी है।