Motivational News: जयपुर- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 21 अगस्त, 2022 को बिड़ला ऑडिटोरियम (Birla Auditorium) में जयपुर लर्निंग फेस्टिवल होने जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन (Saurabh Jain) 24 घंटे की ‘नॉन स्टॉप स्पीच’ देकर अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इस दौरान वह न खाएंगे न पिएंगे। बैठेंगे और साेएंगे भी नहीं। यहां तक कि टॉयलेट भी नहीं जाएंगे। कल्पना को साकार करने जा रहे सौरभ जैन वर्ष 2018 में भी 16 घंटे 18 मिनट तक ‘नॉन स्टॉप स्पीच’ देकर विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं।
सौरभ ने बताया कि इसकी तैयारी वो पिछले 4 वर्षों से कर रहे हैं। विश्व के बेस्ट ट्रेनर्स के निर्देशन में अपने आप को तैयार किया है। 30 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। पिछले 7 साल में 25 हजार घंटे से ज्यादा पढ़ाई की है और हर दिन 6 घंटे प्रैक्टिस करते हैं। सौरभ जैन जीवन के कई ही महत्वपूर्ण विषयों पर स्पीच देंगे, जो हर उम्र के व्यक्ति के जीवन के लिए लाभदायक हो सकती है। जैसे टाइम मैनेजमेंट, इमोशनल इंटेलिजेंस, डिसीजन मेकिंग, कम्युनिकेशन स्किल, स्ट्रेस मैनेजमेंट, बेस्ट यूज ऑफ ब्रेन, मेमोरी इम्प्रूवमेंट, पॉजिटिव थिंकिंग, एटीट्यूड एंटरप्रेन्योरशिप के अलावा, लीडरशिप, करियर प्लानिंग, रिलेशनशिप, कॉन्फिडेंस, सोशल मिथ जैसे 50 अधिक विषयों पर स्पीच देंगे ।
जयपुर में 21 अगस्त को बिड़ला सभागार (Motivational News) में सुबह 7 बजे सेे 24 घंटे नॉन स्टॉप स्पीच के स्पीकर सौरभ जैन अपना सातवां वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। गुलाबी नगरी में पहली बार आयोजित हो रहे ‘लर्निंग एवं मोटिवेशन महाकुंभ’ की तैयारियां एक कोर कमेटी कर रही है। बुधवार को इस कमेेटी ने जयपुर के एक होटल में बैठक कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधि खंडेलवाल (Nidhi Khandelwal) इस कार्यक्रम की को-चेयरपर्सन हैं। निधि ने बताया कि कार्यक्रम में तैयारियों को लेकर लोगों के लिए व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की गई है। कमेटियों का गठन कर उनको जिम्मेदारी सौंपी गई। ये सभी योग्यता अधिवक्ताओं के पेशे में आवश्यक अंग हैं।युवा अधिवक्ताओं को इन स्किल्स के जरिए नोबेल पेशे में और अधिक दक्षता हासिल करने में मदद मिलेगी।
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के (Motivational News) अधिवक्ताओं ने हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए गत दिनों कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया था, जिसमें अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को इन विषयों पर ज्ञानवर्धन के लिए शामिल होने का आश्वासन भी दिया था।
कार्यक्रम के चेयरमैन व जयपुर लर्निंग फेस्टिवल के मुख्य प्रायोजक ने बताया कि एक दिन में एक साथ 7 विश्व कीर्तिमान बनने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में जयपुर की 700 से अधिक सोशल व प्रोफेशनल संस्थाओं के सदस्य व जयपुर के हर क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्ति भाग लेंगे। आयोजन के लिए जयपुर की सबसे बड़ी 150 संस्थाओं के संस्था प्रमुखों की एक कोर टीम बनाई गई है। इसके लिए ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले सभी सदस्यों को ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन’ दिया जागा।