UPUMS ने निकाली नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय यानी UPUMS ने सरकारी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें कि UPUMS ने 600 पदों के लिए नर्सिंग…

UPUMS took out bumper recruitment on the posts of Nursing Officer, apply soon

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय यानी UPUMS ने सरकारी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें कि UPUMS ने 600 पदों के लिए नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हुई है, जो कि 8 जून को समाप्त होगी। भर्ती से जुड़ी योग्यता, पद की जानकारी, आयु सीमा और अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है। 

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- 19 मई 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 8 जून 2023

परीक्षा की तिथि- जल्द जारी की जाएगी

एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले

आवेदन फीस 

इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के केंडिडेट को आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 2360 रूपये जबकि एससी और एसटी वर्ग के केंडिडेट को 1416 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 

आयु सीमा

UPUMS नर्सिंग ऑफिसर अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय नर्सिंग अधिकारी भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट मिलेगी।

पदों का विवरण

कुल पद- 600

जनरल- 240

ओबीसी- 160

ईडब्ल्यूएस- 60

एससी- 126

एसटी- 12 

शैक्षिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा या नर्सिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। 

(Also Read- 1036 लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 7 जून से पहले करना होगा आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *