जयपुर- यूपीएससी जैसी देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करना सपने से कम नहीं है, (Motivation) लेकिन युवाओं के देश में एक दो नहीं पांच ऐसे युवा चर्चित हैं, जिन्होंने इस सपने को महज 22 वर्ष की उम्र में अच्छी रैंक से क्लियर कर सबको चौंका दिया। इन पांच युवा अफसरों में से तीन का राजस्थान कनेक्शन है। दो राजस्थान के रहने वाले और एक को राजस्थान कैडर में पोस्टिंग मिली। तो जानिए इन युवा अफसरों के बारे में डिटेल।
आईएएस स्वाति मीणा का जन्म राजस्थान में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई अजमेर से पूरी की। पेट्रोल पंप चलाने वाली मां की इस बेटी ने बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देखा, लेकिन 8वीं क्लास तक आते-आते (UPSC Motivation) उनका ये सपना बदल गया। मां की चचेरी बहन के चेहरे पर अधिकारी बनने की खुशी देखकर स्वाति को भी अधिकारी बनने की प्रेरणा मिली। 2007 में स्वाति ने यूपीएससी परीक्षा दी और 260 रैंक प्राप्त की। मध्य प्रदेश कैडर में चुनी गईं स्वाति निडर और दबंग हैं।
आईएएस अनन्या सिंह प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से हैं, शुरुआती शिक्षा उन्होंने यहीं से प्राप्त की और क्लास में हमेशा टॉप किया। 10वीं 12वीं में उन्होंने ज़िले में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे। स्कूल की पढ़ाई खत्म करके वे दिल्ली आ गई और दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में (UPSC Motivation) ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद अनन्या सिंह ने एक साल तैयारी की। 2019 में यूपीएससीकी परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 51 रैंक प्राप्त किया।
जयपुर के रोमन सैनी ने एक समय देश के सबसे यंगेस्ट आईएएस (UPSC Motivation) अफसर चुने जाने का अचीवमेंट हासिल किया था। 2013 में यूपीएससी क्लियर कर सिर्फ 22 साल की उम्र में 18वीं रैंक हासिल की थी। बतौर आईएएस ज्वाइन भी किया। एमपी के जबलपुर, मध्य प्रदेश के सहायक कलेक्टर का पद मिला। रोमन सैनी ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाने का निर्णय लिया, आईएएस छोड़ Unacademy कोचिंग शुरु की, जो आज इंटरनेेशनल ब्रांड बन चुकी है।
आईएएस टीना डाबी का (Tina Dabi) नाम तो लगातार सुर्खियों में रहता है। सबसे कम उम्र (UPSC Motivation) में यूपीएससी पास करने वाले युवाओं में उनका भी नाम शामिल है। 2015 में टीना डाबी यूपीएससी की ऑल इंडिया टॉपर थीं। टीना 20 साल की उम्र में ग्रेजुएशन और 2 साल तैयारी के बाद आईएएस बनीं। पहले अपने सिलेक्शन को लेकर, फिर अपनी शादी को लेकर, उसके बाद तलाक, फिर छोटी बहन रिया के भी 23 की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर लेने और हाल ही में प्रदीप गवांडे़ से दूसरी कर चर्चा में हैं।
आईएएस अम्रुतेश औरंगाबादकर पुणे, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उन्होंने 2011 (UPSC Motivation) में यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 10वीं रैंक हासिल कर ली। उनके पिता ग्राउंडवॉटर सर्वे डिपार्टमेंट में काम करते थे, अपने पिता को ईमानदारी से काम करता देख अम्रुतेश के मन में भी देश सेवा की भावना जगी। 2012 बैच के आईएएस अम्रुतेश को हाल ही में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री महेन्द्रभाई मंजुपरा का पीएस लगाया गया है।