हम में से अधिकतर लोगों को घड़ी बांधने का शौक होता है। यूं तो समय के साथ घड़ियों के डिजाइन में बदलाव होते आए हैं। लेकिन टाइटन कंपनी (Titan Company) अब भी ग्राहकों की पहली पसंद बरकरार रखने में कायम है। टाइटन एक की घड़ी निर्माता कंपनी है। जो कि फास्टट्रेक, कैसियो, मैक्सिमा तथा टाइमेक्स की तरह ही एक मुख्य घड़ी निर्माता कंपनी है। यह वर्षों से ग्राहकों की सेवा में कार्यरत है। ‘टाइटन कंपनी लिमिटेड’ एक भारतीय लक्जरी उत्पाद कंपनी है। यह मुख्य रूप से आभूषण, घड़ियां और आईवियर जैसे फैशन के सामान बनाती है। यह टाटा समूह का ही एक हिस्सा है जो कि तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम यानी (टीआईडीसीओ) के साथ एक संयुक्त व्यवसाय के रूप में शुरू हुई थी। कंपनी का सफर काफी लंबा रहा है लेकिन अब भी यह ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
टाइटन कंपनी का इतिहास 38 वर्षों पुराना है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। उस समय इसका परिचालन ‘टाइटन वॉचेज लिमिटेड’ के नाम शुरू किया गया था। 10 वर्ष बाद ही कंपनी से तनिष्क (Tanisq) के साथ ज्वैलरी का कारोबार करना शुरू कर दिया। इसके बाद कंपनी ने टाइटन आईप्लस के साथ आईवियर का कारोबार भी शुरू किया। वर्ष 2005 में कंपनी ने अपना नया ब्रांड लॉन्च किया जिसका नाम फास्टट्रेक है। इस कंपनी ने अब युवा फैशन एक्सेसरीज़ की ओर रूख करना शुरू किया। टाइटन भारत की सबसे बड़ी ब्रांडेड ज्वैलरी निर्माता कंपनी है। इसके कुल राजस्व का 80 प्रतिशत से अधिक भाग ज्वैलरी सेगमेंट से आता है। इस तरह कंपनी धीरे-धीरे ऊंचाईयों को छुने लगी और महज 35 वर्षों में टाइटन दुनिया की पांचवां सबसे बड़ी घड़ी निर्माता कंपनी बन गई।
कंपनी का सफर 26 जुलाई 1984 को चेन्नई से शुरू हुआ। इसके लिए तमिलनाडु के होसुर में उद्योग संवर्धन निगम लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों के निर्माण के लिए एक संयंत्र स्थापित किया गया। इसके बाद नवंबर 1986 में टाइटन और कैसियो कंपनी ने 2 मिलियन डिजिटल और एनालॉग-डिजिटल घड़ियों के निर्माण के लिए एक समझौता किया। वर्ष 1989 में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक सैटेलाइट केस प्लांट स्थापित किया गया। सितंबर 1993 में कंपनी का नाम बदलकर टाइटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया। क्योंकि अब कंपनी ने घड़ियों के अलावा अन्य उत्पादों का निर्माण करना शुरू कर दिया था। वर्ष 1994 में कंपनी ने अपना ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क लॉन्च किया। वर्ष 2001 में कंपनी ने बच्चों के लिए डैश नामक घड़ियों का ब्रांड लॉन्च किया। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण इसे वर्ष 2003 में बंद कर दिया गया। वर्ष 2013 में फिर से इसका नाम बदलकर टाइटन कंपनी लिमिटेड कर दिया गया।
टाइटन कंपनी भारत की प्रमुख बड़ी ज्वैलरी व घड़ी निर्माता कंपनी है। कंपनी का कॉर्पोरेट मुख्यालय कर्नाटक की राजधानी इलेक्ट्रॉनिक सिटी बैंगलोर में है। इसका पंजीकृत कार्यालय तमिलनाडु के होसुर में है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष एन मुरुगनंदम, प्रबंध निदेशक सीके वेंकटरमन तथा वाइस चेयरमैन एन एन टाटा है।