राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है। लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सुनहरा अवसर दिया है। इस वैकेंसी के लिए 12वीं पास छात्र आज से आवेदन कर सकते है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1012 पदों पर लैब असिस्टेंट के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल पदों में से 48 पोस्ट जूनियर लैब असिस्टेंट के लिए शामिल हैं। इस भर्ती के लिए 735 पोस्ट गैर अनुसूचित क्षेत्र और 277 पोस्ट अनुसूचित क्षेत्र के लिए रखी गई है।
लैब असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। इस भर्ती के लिए 28 और 29 जून 2022 को अभ्यर्थियों को रिटन टेस्ट देना होगा। रिटन टेस्ट में सिलेक्शन के बाद इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट साइंस के 461 पद, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में लैब असिस्टेंट साइंस के 16 पद, राजस्थान स्टेट फॉरेंसिंक साइंस लैब में लैब असिस्टेंट साइंस के 14 पद, जूनियर लैब असिस्टेंट के 48 पद, कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट में लैब असिस्टेंट साइंस के 208 पद, लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी के 128 पद और लैब असिस्टेंट होम साइंस के 37 पद सहित कुल 1012 पदों पर भर्ती की जाएगी।
भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखी हुई हिंदी भाषा में कार्य करने और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होना जरूरी है। तथा उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 तक कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। लैब असिस्टेंट के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल-8 और जूनियर लैब असिस्टेंट का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के आधार पर दिया जाएगा। शुरूआती 2 साल में प्रोबेशन पीरियड के अनुसार फिक्स सैलेरी दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और SC-ST और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के उम्मीदवारों के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।
Also Read- Government Job Vacancy: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली भर्ती, 12 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, 1 लाख 42 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी