नई दिल्ली- देश के कई हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सोमवार को सेना ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सैनिकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण जुलाई से शुरू होगा। एक अधिसूचना में सेना ने कहा कि नए मॉडल के तहत नौकरी के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए सेना की भर्ती वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है जो जुलाई से शुरू होगी। सेना ने कहा कि अग्निवीर भारतीय सेना में एक अलग रैंक बनाया जाएगा, जो कि किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा।
सेना ने कहा है कि अग्निवीर योजना (Agnipath Scheme) के माध्यम से नामांकित कर्मियों को समय-समय पर चिकित्सा जांच और जारी किए गए आदेशों के अनुसार शारीरिक/लिखित/फिल्ड टेस्ट से गुजरना होगा।
थलसेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन छह अलग-अलग कैटेगरी में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, वे हैं-जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, टेक्निकल (एविएशन, एम्युनेशन-एग्जामनर), क्लर्क, स्टोरीकीपर-टेक्निकल, ट्रेडसमैन (10वीं ) तथा ट्रैडसमैन (8वीं)।
रजिस्ट्रेशन के बाद सभी को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस एडमिट कार्ड को लेकर ही रिक्रूटमेंट रैलियाें में जा सकेंगे। अगर कोई अभ्यर्थी फर्जी एडमिट कार्ड लेकर रिक्रूटमेंट रैली में पहुंचेगा तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
‘ट्रेडमैन हेडिंग’ के तहत सेना ने अग्निवीर (Agniveer) के लिए दो श्रेणियां- एक 10वीं पास करने वालों के लिए और दूसरी 8वीं पास वालों के लिए रखी हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि दोनों श्रेणियों में कुल अंकों की कोई शर्त नहीं है, लेकिन प्रत्येक विषय में 33% अंक होने चाहिए।
18 वर्ष से कम आयु के आवेदकों के लिए, नामांकन प्रपत्र पर माता-पिता या अभिभावकों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी। अग्निवीर नियमित सेवा करने वालों के 90 दिनों के अवकाश की तुलना में वर्ष में मेडिकल के अलावा 30 दिनों के अवकाश के लिए पात्र होंगे।
सामान्य ड्यूटी के लिए आवेदकों का कक्षा 10 में कुल 45% अंकों के साथ पास होना और प्रत्येक विषय में 33% अंक होना अनिवार्य है। विमानन इकाई सहित अग्निवीर के तकनीकी कैडर के लिए आवेदक भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में 50% तथा प्रत्येक विषय में 40% के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण हो। क्लर्क या स्टोरकीपर (तकनीकी) के पदों के लिए आवेदक किसी भी स्ट्रीम में कुल 60% अंक और प्रत्येक विषय में 50% अंक के साथ 12वीं पास हो। इस कैडर के लिए अंग्रेजी और गणित/अकाउंट/बुक-कीपिंग में 50% अंक अनिवार्य हैं।
(Also Read-अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का पथमार्च, सीएम ने कहा- बिना सोचे-समझे लाई योजना वापस लें)