इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग को लाठियों से पीट रहीं महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। चारों तरफ पुलिस के इस चेहरे की कड़े शब्दों में निंदा हो रही है। कोई इन महिला पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है तो कोई सार्वजनिक जगह पर पीड़ित बुजुर्ग से माफी मांगने को कह रहा है। यह पूरा मामला क्या है इसके लिए आप यह वीडियो देखिए ।
#Bihar : साइकिल सवार बुजुर्ग पर दो महिला पुुलिसकर्मियों ने बरसाई लाठियां, बिहार के कैमूर जिले का है मामला, DCP ने दिए जांच के आदेश@bihar_police #ViralVideo #LatestNews pic.twitter.com/d14hRK1yz3
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) January 22, 2023
दरअसल यह पूरा मामला बिहार के कैमूर के भभुआ इलाके का है। यहां पर एक प्राइवेट स्कूल के 65 वर्षीय टीचर स्कूल से वापस आ रहे थे। तभी वे सड़क क्रॉस करने लगे तो दो महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका और कहासुनी करने लगीं जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात कर दी। इन सबके बीच बुजुर्ग उन पुलिसकर्मियों से सिर्फ यही पूछते रहे कि आखिर मेरी गलती क्या है।
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि सड़क पर जाम होने के चलते फुटपाथ पर पैदल चलने की भी गुंजाइश नहीं थी, तो साइकिल लेकर कैसे जाता। इसलिए वे सिग्नल पर रुके ट्रैफिक के बीच में से सड़क क्रॉस करने लगे। तभी इन महिला पुलिस कर्मियों न उन्हें देख लिया और सिग्नल पर रुके ट्रैफिक के बीच में से जाने को लेकर टोका, इस पर बुजुर्ग रुके तो महिला पुलिसकर्मियों ने पहले तो उनसे अभद्रता से बात की उसके बाद उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।
इस पूरे मामले को लेकर DCP का कहना है कि वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं। ऐसे पुलिसकर्मी विभाग की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई होगी। वहीं पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि आखिर उन्हें किस गलती के लिए इतना पीटा गया वो भी एक सार्वजनिक जगह पर। इसका न्याय उन्हें कौन देगा? फिलहाल अब जांच जारी है।