पंकज सोनी । जयपुर, सरिस्का में लगी भीषण आग के दौरान वन विभाग के भीतर चली राजनीति से देश की कई सेलिब्रिटी ने टाइगर सफारी के लिए सरिस्का आने से मुंह मोड़ लिया है। इनमें क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम शामिल है। दरअसल, सरिस्का में टाइगर सफारी के लिए आईं महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर का नाम विवादों में उछलने के बाद सरिस्का आने की सोचने वाले कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना कार्यक्रम बदल दिया है। द्रविड़ का एक अप्रेल को सरिस्का आने का कार्यक्रम था, जो रद्द हो गया। इसी तरह सचिन के भी खुद आने का कार्यक्रम बताया गया था, जिसे भी अब बदल दिया गया है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी भीषण जंगल की आग के बीच एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर को सरिस्का टाइगर रिजर्व के निदेशक आरएन मीणा जीप में घुमाते नजर आ रहे थे। इसे लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर आरोपों उछाले गए थे कि मीणा आग को काबू करने की बजाय वीआईपी की खातिरदारी में लगे थे। मीणा के साथ इस विवाद में अंजलि का नाम भी उछाला गया और उनकी फोटो भी वायरल हुई। बताया जा रहा है कि सचिन ने इस मामले में नाराजगी भी जाहिर की थी। हालांकि इस मामले में मीणा का बयान भी आया था कि आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम थे व रेंजर्स भी मौके पर थे। प्रोटोकॉल के तहत अंजलि तेंदुलकर को सेवाएं दी जा रही थीं।
अंजलि तेंदुलकर को सरिस्का में विशेष आंमत्रण देकर लाया गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनका नाम भी विवादों में उछाला गया। ऐसे में कौन यहां आना पसंद करेगा। राहुल द्रविड आने वाले थे उनका कार्यक्रम भी कैसिंल हो गया।-सुनील मेहता, सदस्य राजस्थान वाइल्ड लाइफ बोर्ड
देश-विदेश के सेलिब्रिटिज में इन दिनों वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की तरफ विशेष रुझान देखा जा रहा है। जो खास तौर से टाइगर और लॉयन सफारी को के प्रति ज्यादा है। बताया जा रहा है कि विशेषज्ञों की तरफ से सरिस्का में सेलिब्रिटी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत अंजलि तेंदुलकर को सरिस्का में विशेष निमंत्रण के तहत लाया गया था, लेकिन विवाद ने सभी प्रयासों पर पानी फेर दिया।