नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) के लिए दौरा बहुत अहम होगा। वे लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री तीन विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।
क्वाड शिखर बैठक के सिलिसिले में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन अपनी यात्रा (Quad Summit) के पहले चरण में दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। जहां से टोक्यो पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 मई को जापान का दौरा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे। वे 36 से अधिक जापानी सीईओ के साथ बातचीत करेंगे।
भारत ने कहा है कि शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों के साथ-साथ अन्य वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) ने शनिवार को कहा कि संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘क्वाड सहयोग साझा मूल्यों और लोकतंत्र के सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून, नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के साथ-साथ स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है। पहले शिखर सम्मेलन के बाद से क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बनाने पर एक मजबूत फोकस के साथ सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रहा है।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा (Quad Summit) ने कहा कि क्वाड के तहत सहयोग प्रयासों में जलवायु कार्रवाई पर मिलकर काम करना भी शामिल है। इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक ‘डीकार्बोनाइज्ड ग्रीन शिपिंग नेटवर्क’ बनाना, स्वच्छ हाइड्रोजन का उपयोग करना तथा इसे और अधिक सुलभ बनाना, इसके अलावा हिंद-प्रशांत के देशों को जलवायु निगरानी एवं सूचना-साझा करने में सहयोग शामिल है।
यूक्रेन विवाद पर भारत के रुख के बारे में क्वात्रा (Quad Summit) ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है और इसे कई बार दोहराया जा चुका है। क्वात्रा ने कहा कि जिस समय से अस्थिरता शुरू हुई, भारत ने अस्थिरता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया और यह सुनिश्चित करता रहा है कि इसे हल करने के लिए बातचीत सबसे अच्छी नीति है।
एक सवाल के जवाब में क्वात्रा ने कहा कि क्वाड के और (Quad Summit) विस्तार पर कोई बातचीत नहीं हो रही है। बाइडेन (Joe Biden) के साथ मोदी की द्विपक्षीय बैठक पर, विदेश सचिव ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध बहुआयामी हैं और इसने गति प्राप्त कर ली है तथा इसमें गहराई एवं विविधता है।
(Also Read-पीएम मोदी के विकासवाद की बात पर सीएम गहलोत ने किया पलटवार, और कह दी ये बात)