नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और महंगाई के मुद्दे पर शुक्रवार को भी संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है। लोकसभा में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसद अपनी जगह से उठकर बेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमें दुनिया देख रही है। आप लोगों का ऐसा व्यवहार सही नहीं है।
उन्होंने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि सभी अपनी जगह पर जाकर बैठ जाएं, प्रश्नकाल के बाद सभी को बोलने का मौका दिया जाएगा। विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तल्ख लहजे में कहा कि जनता ने आपको यहां चुनकर भेजा है। भारतीय संसद की कार्रवाई को देश की जनता ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है। ऐसे में विपक्ष के सांसदों को ऐसा व्यवहार सही नहीं है।
इससे पहले गुरुवार को भी नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई और महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी सदस्यों के हंगामे कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण सदन में प्रश्नकाल बाधित रहा, वहीं शून्यकाल नहीं चल सका।
राज्ससभा में भी ईडी की कार्रवाई के मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह मामला उठाया था। राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और दोनों ने इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए सदन के नेता पीयूष गोयल ने दावा किया कि भाजपा की सरकार कभी भी केंद्रीय एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है।