पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह, मुलायम सिंह अमर रहे के गूंजे नारे

सपा संस्थापक मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह…

कुछ ही देर में मुलायम सिंह का होगा अंतिम संस्कार, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

सपा संस्थापक मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह अमर रहे के नारे गूंजे। इस दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेताओं ने सैफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरे इटावा में इस वक्त शोक की लहर है।

मुलायम सिंह यादव को मेला ग्राउंड में मुखाग्नि दी गई। वहीं सपा संस्थापक की इस अंतिम संस्कार में कई दिग्गज नेता शामिल हुए और श्रद्दांजलि दी। इनमें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बाबा रामदेव, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाजपा सांसद वरुण गांधी और रीता बहुगुणा जोशी, रालोद सांसद जयंत चौधरी, किसान नेता राकेश टिकैत,  और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सहित कई राजनेताओं ने मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए।

बताया गया कि अंतिम संस्कार के लिए कन्नौज से चंदन की लकड़ियां लाई गई। मेला ग्राउंड में भारी संख्या में मुलायम सिंह के समर्थक और सपा कार्यकर्ता मौजूद हैं। साथ ही कई दिग्गज नेता अभी भी वहां मौजूद हैं। वहां अभी भी जिसका जलवा कायम उसका नाम मुलायम जैसे नारे गूंज रहे हैं।

यह भी पढ़ें- देश के 50वें चीफ जस्टिस होंगें डीवाई च्रंदचूड़, जानें कौन है वो?

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव का बीते सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *