दिल्ली के मुंडका की एक व्यावसायिक इमारत में लगी भयानक (Fire in Delhi) आग में 26 लोगों की मौत हो गई है। आग इमारत की पहली मंजि ल पर सीसीटीवी व राउटर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में लगी तथा कुछ ही वक्त में पूरी इमारत को घेर लि या। आग की कई फुट ऊंची लपटें देखी गईं और भयानक धुएं के बीच अग्निशमन कर्मि यों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।