डिजिटल डेस्क: लंबे समय से कोरोना Corona महामारी से जूझ रहे देश के लोगों को अब राहत मिलने लगी है। कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में अब हर दिन कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि हर दिन कोरोना (Corona) के कुछ मामले सामने आ रहे है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन मामलों में कमी देखी जा रही है।
बुधवार को देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कुल 4 हजार 575 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 29 लाख 75 हजार 883 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटो में संक्रमण से 145 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 355 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय Central Health Ministry के मुताबिक देश में कोविड-19 Covid-19 के 46 हजार 962 मामले ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इन मरीजों की संख्या में 2 हजार 986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। राहत की बात यह है कि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर अब 98.69 प्रतिशत हो गई है।
इसके अलावा बात की जाए देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन संक्रमण की दैनिक दर की तो यह दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी है। जबकि एक सप्ताह की संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी है। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के बाद मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी है।