श्रीनगर- जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में आतंकवादियों की गोलीबार (Terrorist Attack) में घायल हुए एक विशेष पुलिस अधिकारी के भाई की रविवार को यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतंकवादियों ने शनिवार को विशेष पुलिस अधिकारी इशफाक अहमद की बडगाम (Budgam) में उनके आवास के पास गोली मार कर हत्या का दी थी। इस घटना में उनके भाई उमर जान को भी गोलियां लगी थीं। उन्होंने बताया कि उमर को बेमीना के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी। (Terrorist Attack)
INPUT- PTI
Also Read- Women’s World Cup 2022 से बाहर हुई टीम इंडिया, मिताली राज और झूलन गोस्वामी का सपना टूटा